Events and Activities Details |
???? ??????? ?????????
Posted on 26/09/2023
आज पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य मेजर दिनेश सहारण जी की अध्यक्षता में रसायन विभाग द्वारा "एक दिवसीय मृदा परीक्षण कार्यशाला" का शुभारंभ और "अभिभावक शिक्षक बैठक " का आयोजन किया गया । इस में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया । इस कार्यशाला में डॉ Rinki और डॉ Suman Bhatti द्वारा मृदा में उपस्थित विभिन्न पोषक तत्वों, अम्लीय, क्षारीय, खारापन आदि की जांच के बारे में जानकारी दी गई। कॉलेज प्राचार्य मेजर दिनेश सहारन जी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2015 को मृदा वर्ष के रूप में मनाया गया तथा मृदा हेल्थ कार्ड योजना की शुरुआत की गई थी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खेत की जरूरत के अनुसार उसे पोषक तत्व उपलब्ध कराना है जिससे की उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ लागत में भी कमी आयेगी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ S P Yadav , डॉ Rajesh Dahiya, संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ Ravinder Singh, डॉ Dayawati, डॉ Anita Amani समस्त रसायन स्टाफ सदस्य , विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
|